चांदनी चौक, सदर बाजार जैसे पुराने बाजारों को स्थानांतरित करने की जरूरत: दिल्ली मुख्यमंत्री

0
Untitled-2

नयी दिल्ली,  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने भीड़भाड़ वाले बाजारों को नए स्थानों पर स्थानांतरित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि शहर में कारोबार को बढ़ावा देने और व्यापारी समुदाय को राहत देने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के एक कार्यक्रम में गुप्ता ने दिल्ली सरकार द्वारा उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापार और व्यवसाय को मजबूत करने के लिए सरकार को व्यापारी समुदाय के समर्थन की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने बाजारों में व्यापारियों को छोटी, तंग जगहों से व्यापार करने में बहुत परेशानी होती है, जहां सांस लेना भी मुश्किल है।

गुप्ता ने कहा, ”वक्त की जरूरत है कि ऐसे सभी बाजारों को किसी नए स्थान पर स्थापित किया जाए, ताकि व्यापार को बढ़ावा और व्यापारियों को राहत दी जा सके।”

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली बहुत पीछे हो गई, क्योंकि पिछली सरकारों में काम करने की मंशा और दूरदर्शिता दोनों की कमी थी।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जा रहा है, ताकि व्यापार और व्यापार समुदाय की शिकायतों का एक मंच पर निवारण किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दिल्ली के व्यापारियों के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित माफी योजना लाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *