दिल्ली हवाई अड्डे की हवाई पट्टी आरडब्ल्यू 28/10 पर परिचालन बहाल

0
fcbv

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे की हवाई पट्टी आरडब्ल्यू 28/10 पर परिचालन मंगलवार को बहाल कर दिया गया, जिससे हवाई यातायात की भीड़भाड़ कम होने की संभावना है। इस हवाई पट्टी को रखरखाव कार्यों के लिए बंद किया गया था।

शुरुआत में, कोहरे के मौसम से पहले, एक छोर पर ‘इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम’ (आईएलएस) उन्नयन को पूरा करने के लिए हवाई पट्टी को लंबे समय तक बंद रखा जाना था। हालांकि, हवाई पट्टी के बंद होने, पुरवाई और भीड़भाड़ के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। इसे देखते हुए रखरखाव कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और जून के मध्य में यह बहाल होगा।

दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी हितधारकों के साथ स्वीकृत योजना के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे ने आज सुबह 8:04 बजे आरडब्ल्यू 28/10 को जून मध्य तक परिचालन के लिए एटीसी को सौंप दिया।”

कंपनी ने कहा, “यह अतिरिक्त सुविधा परिचालन को सुव्यवस्थित करने तथा यात्रियों के लिए बेमौसम बदलती हवा की स्थिति में सुगम आगमन और प्रस्थान में सहायता करेगी। हम यात्री अनुभव को प्राथमिकता देते हैं तथा आपकी समझदारी और समर्थन की सराहना करते हैं।”

आठ अप्रैल को आईएलएस उन्नयन के लिए हवाई पट्टी को बंद कर दिया गया था।

देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीएआई) रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन करता है। इसमें चार हवाई पट्टी- आरडब्ल्यू 09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 11एल/29आर और आरडब्ल्यू 10/28 और दो परिचालन टर्मिनल हैं- टी1 और टी3 हैं। टी2 फिलहाल रखरखाव कार्यों के लिए बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *