क्लियरट्रिप ने मनोज अवस्थी को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी किया नियुक्त

0
zaswer4t5trgd

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले ऑनलाइन यात्रा मंच क्लियरट्रिप ने मनोज अवस्थी को अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने इसे कंपनी के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम करार दिया है।

क्लियरट्रिप में मनोज ‘टेक चार्टर’ का नेतृत्व करेंगे, जो इंजीनियरिंग, डेटा एवं बुनियादी ढांचे को एक साथ लाकर अधिक ‘स्केलेबल’ और उपयोगकर्ता-केंद्रित मंच तैयार करेगा।

क्लियरट्रिप में शामिल होने से पहले मनोज ‘जूलो’ में मुख्य प्रौद्योगिकी एवं उत्पाद अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता उत्पाद एवं विकास) रमेश गुरुराजा ने कहा कि मनोज की नियुक्ति दीर्घकालिक वृद्धि एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रौद्योगिकी मंच को मजबूत करने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है…।

मनोज अवस्थी ने कहा, ‘‘… पिछले कई वर्षों से मैंने बड़े उत्पाद एवं इंजीनियरिंग दलों का नेतृत्व किया है और ऐसे मंच तैयार किए हैं जो लाखों लोगों को सेवा प्रदान करते हैं। क्लियरट्रिप में, मैं अपने प्रौद्योगिकी ढांचे को आधुनिक बनाने, तेज प्रयोगों के लिए जगह बनाने और ऐसी प्रणाली बनाने के लिए उस अनुभव को लाने के लिए तत्पर हूं जो हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए यात्रा योजना को सरल एवं सहज बनाते हैं।’’

फ्लिपकार्ट ने अप्रैल 2021 में क्लियरट्रिप में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *