मैनचेस्टर, एक मई (एपी) चेलसी ने लगातार छठी बार महिला सुपर लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया जो इस सत्र का उनका दूसरा खिताब है ।
दूसरे स्थान पर काबिज आर्सनल के एस्टोन विला के हाथों 5 . 2 से हारने के बाद चेलसी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 1 . 0 से हराकर नौ अंक की अजेय बढत बना ली । अभी दो मुकाबले खेले जाने बाकी हैं ।
चेलसी ने इस सत्र में लीग कप पहले ही जीत लिया है और एफए कप फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामना 18 मई को वेम्बली स्टेडियम में मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा ।