भाजपा ने जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली, बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
Focus News 15 May 2025 0
जयपुर, 15 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से बृहस्पतिवार को यहां निकाली गयी तिरंगा यात्रा में पार्टी के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ‘‘आतंकवादियों की कमर तोड़ने’’ के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की।
इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने कहा कि यह यात्रा किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह देश का, समाज का हमारी सेना के लिए किया जा रहा कार्यक्रम है।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत विख्यात अल्बर्ट हॉल से हुई और उसका समापन बड़ी चौपड़ पर हुआ। यात्रा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार और जामा मस्जिद समेत कई जगहों पर लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की।
सांप्रदायिक एकता का संदेश देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने जामा मस्जिद में मार्च का स्वागत किया।
यात्रा शुरू होने से पहले अल्बर्ट हॉल में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों के मन में जो ज्वार था। उसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर हमला कर शांत करने का काम किया।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैं ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी लोगों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को हमारे रक्षा बलों को खुली छूट देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’
बड़ी चौपड़ पर यात्रा के समापन पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में 500 किलोमीटर अंदर घुसकर रावलपिंडी से भी आगे तक हमला किया।
उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तानियों ने तो सिर्फ फुलझड़ी छोड़ी। मैं भी फलोदी गया, जहां उनकी एक मिसाइल आई। कुछ खास नहीं कर पाई।’’
उन्होंने कटाक्ष किया कि इससे उनका युद्ध ‘कौशल’ पता चलता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाना था और यह राजनीतिक संदेश तक सीमित नहीं था।
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है। ऐसे में भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, यह देश का, समाज का हमारी सेना के लिए निकाला जा रहा कार्यक्रम है। इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी। तिरंगा यात्रा संभाग स्तर के साथ जिला और फिर विधानसभा क्षेत्रवार भी निकाली जाएगी।’’
भारतीय सशस्त्र बलों ने छह मई की आधी रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके बेस भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद प्रतिशोध स्वरूप ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया।