दुबई, 21 मई (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सॉवरेन पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की यूएई शाखा ने ‘जयवान कार्ड’ पेश करने के लिए इन-सॉल्यूशंस ग्लोबल (आईएसजी) के साथ साझेदारी की है।
बैंक के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि ग्राहकों के लिए यह अगले 30 दिन के भीतर उपलब्ध होंगे।
इसकी घोषणा कार्यक्रम में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ बीओबी यूएई अपने सॉवरेन पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रहा है और बीओबी द्वारा कार्ड पेश किया जाना व्यापक विनियामक संरेखण एवं जयवान कार्ड पर रणनीतिक रूप से ध्यान देने का हिस्सा है। ’’
जयवान के साथ, यूएई उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जो संप्रभु भुगतान नेटवर्क में निवेश कर रहे हैं…जो लागत दक्षता, अनुपालन एवं स्थानीय नवाचार को रोजमर्रा के लेनदेन के केंद्र में रखते हैं।
इस साझेदारी पर आईएसजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद एवं वितरण) प्रवीण बालुसु ने कहा, ‘‘ आईएसजी को यूएई में वित्त प्रौद्योगिकी नवाचार में अग्रणी होने पर गर्व है, जिससे जयवान कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को शुरू से अंत तक सक्षम बनाया जाएगा।’’