आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को चौथा सेवा विस्तार मिला

0
6672c0f066cae-ayush-secretary-vaidya-rajesh-kotecha-192846900-16x9

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) केंद्र ने मंगलवार को आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाकर 28 जून 2026 तक कर दिया।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मौजूदा नियमों और शर्तों के साथ आयुष मंत्रालय के सचिव कोटेचा के कार्यकाल को 28 जून, 2025 से एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर 28 जून, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

कोटेचा उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने सरकारी विभागों के लिए विशेषज्ञ के रूप में चुना है।

शीर्ष पद पर नौकरशाह की नियुक्ति की परंपरा से हटकर केंद्र ने 2017 में उन्हें आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) का सचिव नियुक्त किया था।

उन्हें दो बार दो-दो साल का विस्तार दिया गया था, पहली बार 2020 में और फिर 2022 में। पिछले साल जून में उनका कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया था, जो 28 जून 2025 को समाप्त होना था।

जयपुर में चक्रपाणि आयुर्वेद क्लिनिक में मुख्य परामर्शदाता रहे कोटेचा को जून 2017 में आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें सचिव नियुक्त किया गया।

आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी में शिक्षा एवं अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों के गहन ज्ञान को पुनर्जीवित करने के वास्ते नौ नवंबर 2014 को आयुष मंत्रालय का गठन किया गया था।

इससे पहले, 1995 में गठित भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी विभाग इन प्रणालियों के विकास से संबंधित कार्य देखता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *