एथर एनर्जी का शेयर दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध

0
asdewr4efdsz

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी एथर एनर्जी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 321 रुपये से दो प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.05 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 3.70 प्रतिशत चढ़कर 332.90 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर यह 2.18 प्रतिशत चढ़कर 328 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 12,110.53 करोड़ रुपये रहा।

एथर एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 1.43 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने 2,981 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 304-321 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

एथर एनर्जी लिमिटेड ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *