गुवाहाटी, तीन मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान का पक्ष लेने के आरोप में असम के धुबरी जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
शर्मा ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इसी तरह के मामलों में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में रहकर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब तक कुल 37 राष्ट्रद्रोहियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘असम पुलिस इन सभी राष्ट्र विरोधियों से सख्ती से निपटेगी।’’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे।