14 अप्रैल 1994 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुई मॉडल-एक्ट्रेस अलंकृता सहाय ने दिल्ली में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उनके पिता का देहांत हो चुका है ।
अलंकृता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। 2014 में उन्होंने ‘मिस इंडिया अर्थ’ का खिताब जीता जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। इससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग से लेकर अभिनय तक का सफर तय किया। उन्होंने लगभग 300 ब्रांड्स के साथ काम किया जिसमें कई विज्ञापन और म्यूजिक वीडियो शामिल हैं। म्यूजिक वीडियो ‘जुगनी’ और ‘मखमली प्यार’ में उनकी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस को हर किसी ने जमकर सराहा ।
बॉलीवुड में उनकी शुरुआत नेटफ्लिक्स की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ (2018) से हुर्इ। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और अंगीरा धर मुख्य भूमिकाओं में थे।
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ (2018) में अलंकृता की मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया।
वह फिल्म ‘इनकम्पलीट मेन’ (2023) ‘बैंड ऑफ महाराज’ (2024) और ‘टिप्सी’ (2024) में भी नजर आईं। थ्रिलर ड्रामा फिल्म टिप्सी (2024) में उन्होंने एक बेहद बोल्ड किरदार निभाया।
अलंकृता ने एक आयटम सांग के जरिए साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है। इसके अलावा वह साउथ के दो और प्रोजेक्ट्स भी कर चुकी हैं।
अलंकृता ने अपने करियर में कई फिल्म और शो में काम करते हुए अपनी खूबसूरती और टेलेंट के दम पर मनोरंजन उद्योग में अपनी पहचान बनाई। उन्हैं हर जॉनर में काम करना पसंद है। वह एक्शन बहुत अच्छा कर लेती हैं। वह स्क्रीन पर कॉप का रोल करना चाहती हैं।
अलंकृता ने हाल ही में एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘पति पत्नी और कांड’ की शूटिंग खत्म की है। शाहनवाज व्दारा डायरेक्ट किया गया यह डिजिटल प्रोजेक्ट उनके करियर को नई दिशा दे सकता है।