फिलाडेल्फिया, 10 मई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अक्षय भाटिया ने ट्रुइस्ट गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दिन यहां इवन पार का राउंड खेला और 63-70 के कार्ड के साथ शीर्ष-पांच में बने रहे।
भाटिया दूसरे दौर के बाद जस्टिन थॉमस (66-67), रोरी मैकलरॉय (66-67), कोलिन मोरीकावा (63-80), सी वू किम (65-69) और पैट्रिक कैंटले (65-68) के साथ सात अंडर का कुल स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भारतीय मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी आरोन राय (65-72) दिन के अंत में संयुक्त 33वें स्थान पर रहे। राय ने दूसरे दौर में एक बर्डी और तीन बोगी के साथ दो ओवर पार का स्कोर बनाया।
भारतीय मूल का एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी साहिथ थीगाला दिन में एक ओवर का स्कोर बनाने के बाद संयुक्त 61वें स्थान पर हैं।