एयरटेल की क्लाउड स्टोरेज सेवाओं की पेशकश के लिए गूगल से साझेदारी

0
bharti-airtel-to-strengthen-cloud-portfolio-enterprises-1200x675

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को गूगल वन क्लाउड की स्टोरेज सेवा की पेशकश के लिए मंगलवार को अमेरिकी कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत एयरटेल के सभी पोस्टपेड और वाई-फाई ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के छह महीने के लिए 100 जीबी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज तक पहुंच मिलेगी।

हालांकि, छह महीने के बाद ग्राहक के मासिक बिल में 125 रुपये प्रति माह का शुल्क जुड़ने लगेगा। लेकिन अगर कोई ग्राहक सदस्यता जारी नहीं रखना चाहे तो वह गूगल वन की सुविधा से अलग हो सकता है।

बयान के मुताबिक, एयरटेल और गूगल के बीच इस साझेदारी का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को डेटा संग्रहण में पेश आ रही बाधाओं को दूर करना है।

इस साझेदारी के तहत शुरुआती पेशकश के तौर पर ग्राहकों को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज छह महीने के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होगा। इससे ग्राहक अपने डेटा का बैकअप ले सकेंगे और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे। ग्राहक इस स्टोरेज को पांच अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकेंगे।

इसके अलावा, गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर व्हाट्सएप चैट का बैकअप भी गूगल खाते के स्टोरेज में लिया जाएगा जिससे ग्राहकों के लिए फोन बदल पाना आसान हो जाएगा। क्लाउड स्टोरेज प्रावधान एंड्रॉयड के साथ एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस के साथ भी काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *