असम पंचायत चुनाव: हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 56 प्रतिशत मतदान
Focus News 2 May 2025 0
गुवाहाटी, असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसक घटनाओं की खबरों के बीच अपराह्न साढ़े तीन बजे तक अनुमानत: 56.41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ जिसका समापन शाम साढ़े चार हुआ। हालांकि जो लोग कतार में खड़े थे, वे वोट डाल पायेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद वास्तविक मतदान प्रतिशत सामने आएगा लेकिन अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 56.41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।
पहले चरण में 44.66 लाख पुरुष और 44.93 महिलाओं समेत 89.59 लाख से अधिक लोग मतदान करने के लिए पात्र हैं। मतदान के लिए 12,916 केंद्र बनाए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, लखीमपुर जिले में सबसे अधिक 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि डिब्रूगढ़ में सबसे कम 45 फीसदी मतदान हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं और कुछ मतदान केंद्रों पर थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ।
उन्होंने बताया कि हिंसा में कई लोग घायल हो गये।
अधिकारी ने बताया कि कछार जिले के कटिगोरा के बोलीपार एल.पी. स्कूल पर बने केंद्र में एक घंटे के लिए मतदान रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में मोहनपुर-सलचापरा ग्राम पंचायत के लिए मतदान कराया जा रहा था।
उन्होंने कहा, ‘‘दो समूहों के लोगों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस शुरू हो गई जिसके बाद हमला हो गया। इस केंद्र पर कम से कम दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि विवाद की स्थिति उस समय पैदा हो गई जब एक व्यक्ति कथित तौर पर अवैध मतदान करने आया और अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
चुनाव पर्यवेक्षक एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उस केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
अधिकारी ने बताया, ‘‘एक घंटे बाद मतदान फिर शुरू हुआ और अब शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चला।’’
कछार के सेरागी जिला परिषद में कांग्रेस उम्मीदवार कुबेर यादव प्रतिद्वंद्वी पार्टी के समर्थकों के हमले में घायल हो गए।
यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं यह देखने गया था कि क्या मेरे मतदान ‘एजेंट’ मतदान केंद्र के अंदर हैं। भाजपा के समर्थक अचानक आए और मुझ पर हमला कर दिया।’’
यादव को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘ मतदान केंद्र पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी।’’
पहले चरण में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, बिश्वनाथ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में मतदान हुआ।
पहले चरण में 216 जिला परिषद, 94 आंचलिक पंचायत और 1,139 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुआ।
इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हर पात्र मतदाता से आज असम पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। आपका वोट मायने रखता है और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’
पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में सात मई को धुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपाड़ा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजई, नगांव, मोरीगांव और दरांग जिलों में मतदान होना है।
अगर पुनर्मतदान की स्थिति आती है तो प्रथम चरण के लिए चार मई को और दूसरे चरण के लिए नौ मई को इसके तहत मतदान होगा।
दोनों चरणों के लिए मतगणना 11 मई को होगी।
असम राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 348 जिला परिषद और आंचलिक परिषद उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 325 सीट के साथ बढ़त बना ली है।