‘ग्रीन यूपी’ अभियान के तहत लगाये जाएंगे 35 करोड़ पौधे, तैयारियां तेज

0
jyoti-malhotra-3_1747570511

लखनऊ, 20 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ‘ग्रीन यूपी’ अभियान के तहत इस वर्ष भी आगामी एक से सात जुलाई तक 35 करोड़ पौधे लगवायेगी। पौधारोपण के लिए 1901 पौधशालाओं में 52.33 करोड़ पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, ‘ग्रीन यूपी’ अभियान के तहत राज्य सरकार इस साल भी 35 करोड़ पौधे लगवायेगी और आगामी एक से सात जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के लिये सभी विभागों के लिये पौधारोपण का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। वन विभाग पौधारोपण महाभियान की तैयारियां तेजी से कर रहा है।

बयान के अनुसार, इस साल के पौधारोपण महाभियान के लिए मिशन निदेशक की जिम्मेदारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) दीपक कुमार को सौंपी गई है। अभियान के लिये सभी 18 मंडलों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इन मंडलों में मुहिम की सफलता के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

इसके मुताबिक, अभियान के लिये 52 करोड़ 33 लाख पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है और वन विभाग की पौधशालाओं में सबसे ज्यादा 47 करोड़ 27 लाख पौधे उपलब्ध रहेंगे। अभियान के दौरान लगाये जाने वाले पौधों में फलदार, छायादार, औषधीय एवं इमारती पौधों का समावेश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *