साउथ में डेब्‍यू के लिए तैयार हैं आदर्श गौरव

0
asdferty6ytgfds

हिंदी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं में अपने काम के लिए जाने वाले एक्‍टर आदर्श गौरव का जन्म 1994 में झारखंड के जमशेदपुर में एक तेलुगु भाषी परिवार में हुआ था।

आदर्श गौरव ने मुंबई के लीलावतीबाई पोद्दार हाई स्कूल और नरसी मोनजी कॉलेज से अपनी बाकी की पढ़ाई की। ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ (2007) में हिस्‍सा लेने के बाद एक ऑडिशन के जरिए उन्हें फ़िल्म ‘माई नेम इज़ खान’ (2010) में युवा शाहरुख़ खान के रूप में कास्ट किया गया।

उसके बाद वह ‘मैडली’ (2016) ‘रुख’ (2017) ‘मॉम’ (2017)  ‘द व्हाइट टाइगर’ (2021) ‘किस’ (2022′ ‘खो गए हम कहाँ’ (2023) और ‘वो भी दिन थे’ (2024) जैसी फिल्‍मों में नजर आए।    

इस साल 28 फरवरी को उनकी एक फिल्‍म ‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ (2025) रिलीज हुई।  

आदर्श गौरव फिल्‍मों के अलावा वेब सीरीज ‘डाई ट्राइइंग’ (2018), दीपा मेहता की नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘लीला’ (2018)  ‘लीला’ (2019) कॉमेडी सीरीज़ ‘हॉस्टल डेज़’ (2019-2021) ‘एक्सट्रपलेशन’ (2023) कॉमिक थ्रिलर सीरीज़ ‘गन्स एंड गुलाब्स’ (2023) तारुक रैना और प्राजक्ता कोली के साथ ऑडिबल की पॉडकास्ट सीरीज़ ‘देसी डाउन अंडर’ (2023) का भी हिस्सा रह चुके हैं।

कॉमेडी सीरीज़ ‘हॉस्टल डेज़’ (2019-2021) में कॉलेज के लड़के अंकित पांडे के किरदार के लिए आदर्शक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी पुरस्कार के लिए नोमिनेशन भी मिल चुका है।  

फिल्म ‘मॉम’ में एक डरपोक स्कूल के लड़के से लेकर ‘खो गए हम कहां’ में एक कैलिस्थेनिक्स ट्रेनर से लेकर, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ तक, प्रत्येक भूमिका को उन्होंने जीवंत बनाया।

‘तेलुगु आदर्श की मातृभाषा है इसलिए वह शुरू से तेलुगु फिल्‍म करने के इच्‍छुक थे। अब वह एक तेलुगु फिल्‍म के जरिए साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म के लिए सामंथा ने उनकी काफी मदद की। यह एक मल्टी-जॉनर साइकोलॉजिकल थ्रिलर हॉरर फिल्म होगी। इसमें डार्क कॉमेडी भी है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *