नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने उन पीठों के संबंध में अधिसूचना जारी की है जो आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान (26 मई से 13 जुलाई तक) ‘‘आंशिक न्यायालय कार्य दिवसों’’ के दौरान कार्य करेंगी।
इस दौरान दो से पांच अवकाशकालीन पीठ बैठेगी और प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई सहित वरिष्ठ न्यायाधीश भी इस अवधि के दौरान सुनवाई करेंगे।
पहले की प्रथा के अनुसार, ग्रीष्मावकाश के दौरान केवल दो अवकाश पीठ होती थी तथा वरिष्ठ न्यायाधीश इनका हिस्सा नहीं होते थे।
छब्बीस मई से एक जून तक प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना क्रमशः पांचों पीठों का नेतृत्व करेंगे।
इस दौरान उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। रजिस्ट्री सभी शनिवार (12 जुलाई को छोड़कर), रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर बंद रहेगी।