नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन हितेश शानदार रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए 70 किग्रा के मुकाबले में फ्रांस के माकन ट्रोरे को 5-0 से हराकर विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए।
भारतीय मुक्केबाज ने ब्राजील के फोज डू इगुआकु में हो रहे इस आयोजन में शुरुआत में ओलंपियन ट्रोरे के खिलाफ सतर्क रुख अपनाया, लेकिन जवाबी हमला करने के मौके की हमेशा तलाश में रहे। हितेश इस रणनीति से मुकाबले की गति को नियंत्रित करने में सफल रहे। उन्हें तीसरे और अंतिम दौर में पेनल्टी मिली लेकिन पूरे मुकाबले में उनका दबदबा बना रहा।
फाइनल में उनके सामने इंग्लैंड के ओडेल कामरा की चुनौती होगी।
अन्य भारतीयों में जादूमणि सिंह मंडेंगबाम ने पूर्व एशियाई अंडर-22 चैंपियन उज्बेकिस्तान के असिलबेक जलीलोव को कड़ी टक्कर दी लेकिन 50 किग्रा सेमीफाइनल में 2-3 (विभाजित निर्णय) से हार गए।
विशाल को 90 किग्रा सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के तुराबेक खाबीबुल्लाव के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सचिन को 60 किग्रा मुकाबले में पोलैंड के पावेल ब्राच से शिकस्त मिली।