मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगी: महिला हॉकी मिडफील्डर कुजूर

0
2025_4image_16_20_016602098five-new-faces-in-india

पर्थ, 22 अप्रैल (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब की तरफ से खेलते हुए हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम में जगह बनाने वाली युवा मिडफील्डर अजमीना कुजूर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में मौके का फायदा उठाने के लिए बेताब हैं।

भारत को 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। इसके बाद उसे एक, तीन और चार मई को पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार 23 साल की कुजूर ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर कहा, ‘‘मैं उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अब खेलने का मौका दिया है इसलिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दो साल पहले मैं सीनियर टीम के शिविर में थी, लेकिन तब मुझे टीम में जगह नहीं मिली थी। अब मुझे मौका दिया गया है और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करुंगी कि मैं इसका अधिक से अधिक फायदा उठाऊं।’’

कुजूर ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित परिसर में सीनियर टीम के साथ अभ्यास कर रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना शानदार अनुभव रहा। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रही हूं और आगे उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। सभी ने एक-दूसरे के साथ अभ्यास का आनंद लिया है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का समय आ गया है। ’’

कुजूर ने कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ी वास्तव में मददगार हैं, विशेषकर सुशीला दी (सुशीला चानू) जिन्होंने शिविर के दौरान मेरा बहुत समर्थन किया। जब भी मैं कोई गलती करती हूं तो वह मुझे बताती हैं। उन्होंने मुझे सिखाया कि अपने मजबूत पक्ष के साथ कैसे खेलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं कोई गलती करती हूं तो उसके बारे में बहुत सोचने लग जाती हूं लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने इससे निपटने में मेरी बहुत मदद की और अब मैं अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हूं।’’

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली कुजूर ने कहा, ‘‘मैं अपनी फिटनेस पर अधिक ध्यान दे रही हूं, जिससे मुझे लगता है कि मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिली है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *