हैदराबाद, 30 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि सरकार से वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करने के बावजूद वह विपक्ष के नेता की जिम्मेदारियां क्यों नहीं निभा रहे हैं।
रेड्डी ने एक कार्यक्रम में केसीआर से सवाल किया कि पिछले 16 महीने में उन्होंने विधानसभा सत्र में भाग क्यों नहीं लिया या “अपने घर से बाहर क्यों नहीं निकले”।
उन्होंने कहा, “आपने (केसीआर) विपक्ष के नेता का दर्जा क्यों ले लिया? आपको 65 लाख रुपये वेतन, एक बंगला, एक कार और अन्य सुविधाएं मिली हैं। मुख्य विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आपको पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। तेलंगाना के चार करोड़ लोग पूछ रहे हैं कि आप सभी सुविधाओं का आनंद लेने के बावजूद विपक्ष के नेता की भूमिका निभाए बिना अपने फार्महाउस में क्यों सो रहे हैं।”
रेड्डी ने कहा, “क्या केसीआर पर लोगों को जवाब देने की जिम्मेदारी नहीं है?”
रेड्डी ने केसीआर पर यह हमला तीन दिन पहले बीआरएस की एक जनसभा में की गई उनकी तीखी आलोचना के बाद बोला है। जनसभा में केसीआर ने दावा किया था कि कांग्रेस सरकार पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभालने के बाद से सभी मोर्चों पर विफल रही है।