नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार देश की प्रगति के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों को मजबूत करना जारी रखेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समुद्री दिवस के अवसर पर ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘आज राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर हम भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास और राष्ट्र निर्माण में इस क्षेत्र द्वारा निभाई गई भूमिका को याद करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत की प्रगति के लिए समुद्री क्षेत्र और अपने बंदरगाहों को मजबूत करना जारी रखेंगे।’’