हमने शानदार स्कोर बनाया था: अय्यर

0
Shreyas-iyer-4

 पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उन्होंने शानदार स्कोर खड़ा किया था लेकिन विरोधी बल्लेबाज मैच उनकी पकड़ से दूर कर दिया।

पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक शर्मा (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और ट्रेविस हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए।

अय्यर सनराइजर्स के आसानी से लक्ष्य हासिल करने से हैरान हैं।

अय्यर ने कहा, ‘‘यह एक शानदार स्कोर था लेकिन जिस तरह से उन्होंने दो ओवर शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया, उससे मुझे हंसी आ रही है।’’

पंजाब के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम क्षेत्ररक्षण में बेहतर कर सकती थी। अभिषेक को भी पारी के चौथे ही ओवर में जीवनदान मिला जब यश ठाकुर की नोबॉल पर वह लपके गए।

अय्यर ने कहा, ‘‘हम दो बेहतरीन कैच ले सकते थे। वह (अभिषेक) थोड़ा भाग्यशाली भी रहा, भले ही उसने एक बेहतरीन पारी खेली। कैच आपको मैच जिताते हैं और हम वहां चूक गए। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन दोबारा बैठकर योजना बनानी होगी। जिस तरह से उसने गेंद को मारा और सलामी साझेदारी की, वह शानदार थी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *