जल जीवन मिशन

0
Jal-Jeevan-Mission

जल बचाने का हम सभी को अपने जीवन में मिशन बनाना होगा वरना आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा संकट हम खड़ा करने जा रहे हैं। जल है तो कल है, इस बात को भी हमें समझना-जानना होगा। भारतवर्ष गांव का देश है, गांवों में भारत की आत्मा का वास है, यह बात कोई यूं ही नहीं कही गई है। गांव में लोग साधारण जीवन जीते हैं. एक दूसरे का साथ देना तथा प्रकृति-पर्यावरण को व्यवस्थित रखे रहना इनका मंत्र रहा है। ग्रामीण लोग महानगरीय या शहरी जीवन की चकाचौंध से दूर रहते हैं। गांव का रहन-सहन, खान-पान आदि सभी कुछ शहरी जीवन से अलग है।

भारतीय गांव को बसाने की व्यवस्था भी बहुत ही वैज्ञानिक और तकनीक से भरी रही है। आप जब भी किसी गांव में जाओगे तो देखोगे कि गांव एक ऊंचे टीले पर बसा हुआ है। इसके पीछे बहुत सारे कारण रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तो गांव में जल संरक्षण रहा है। गांव टीले अर्थात ऊंचे स्थान पर बसाया गया है तो गांव में बाढ़ आने का खतरा नहीं के बराबर है, इससे लोग और मवेशी बरसात के दिनों में सुरक्षित रह सकते हैं। दूसरी बात यह है कि बरसात के दिनों में गांव के आसपास सारे ताल-तलैया बरसाती पानी से भर जाते थे। उसी के पास पीने के पानी का कुआं बना लिया जाता .था। गांव ऊंचे स्थान पर है तो वहां गंदा पानी रुकने की कोई समस्या नहीं थी. सारा गंदा पानी नालियों से निकलकर एक खराब पानी के तालाब में चला जाता था। इससे बीमारियां भी कम फैलती। हर गांव की व्यवस्था में आपको यह दृश्य स्वतः ही मिल जाएगा कि एक तो मीठे पानी का तालाब, दूसरा खराब पानी एकत्र होने का तालाब।

इसके साथ ही समझने की बात यह भी रही कि हर एक मीठे पानी के तालाब के पास ग्राम देवता का मंदिर या अन्य देवी-देवता का मंदिर बना होता है। उसके चारों ओर पीपल, बरगद आदि के वृक्ष भी लगे मिलते हैं। यह वृक्ष भी पानी को शुद्ध रखने में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। तालाब और वृक्ष होने के चलते पक्षियों की चहचहाहट भी बनी रहती है। एक साथ कितना बड़ा प्राकृतिक संगम दिखाई देता है। यह कार्य आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही प्रक्रिया से भरा दिखाई देता है। तालाब के पास ही पीने के पानी का कुआं भी बना मिलता है और भारतीय ग्रामीण जीवन में कुआं पूजन की व्यवस्था आज भी है। समझे और जाने तो देवता तथा पूजनीय स्थान होने के चलते लोग मीठे पानी के तालाब को गंदा नहीं करते। इस दृष्टि से हमें पता चलता है कि जल स्रोतों की पूजा होती रही है, साथ ही उसे आने वाली पीढियों के लिए संरक्षित करके रखने का भी प्रयास किया जाता रहा है।

जैसे-जैसे हम आधुनिकता की ओर बढ़े, हमने जमीनों को कब्जाना शुरू कर दिया। उसमें सबसे पहले हमने कुआं, तालाब आदि की जमीनों में अपने पैर फैलाए। इन सब जल स्रोतों की जमीन को सुखाया गया और वहां पर भराव करके घर तथा अन्य काम करने शुरू कर दिए। इसके साथ ही जब नई-नई सड़कों आदि का निर्माण किया तो उसमें भी कितने ही तालाबों में मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। आज गांवों में कुछ बचे हुए तालाबों की हालत गंभीर स्थिति में पहुंच गई है।

आज हालात यह है कि महानगरों में स्वच्छ पानी के स्रोत कम और गंदे पानी के नाले अधिक दिखाई दे रहे हैं। जब नगरों-महानगरों को बसाया जा रहा था तो जल स्रोतों के बारे में सोचा ही नहीं गया। केवल विकास के नाम पर काम होता रहा, भविष्य की योजनाएं ठंडे बस्ती में पता नहीं किसका इंतजार करती रही। आज हमने नदियों को नाले  बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सभी सरकार को दोष देते हैं लेकिन व्यक्ति स्वयं क्या कर रहा है, इस पर भी सोचने की जरूरत है। हमें अपने जल स्रोतों को बचाना होगा, आने वाली पीढ़ियों को नया जीवन और संदेश देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *