भोपाल, चार अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने की सराहना की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों, खासकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उनके संकल्प का नतीजा है।
यादव ने एक बयान में कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा और मुस्लिम समुदाय के गरीबों के हितों की रक्षा करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी समाज के सभी वर्गों के लिए चिंतित हैं और इसी वजह से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हो गया।’’
यादव ने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे राज्यसभा में अधिक समर्थन मिला।
संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद बृहस्पतिवार को लोकसभा में और शुक्रवार की सुबह राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हो गया। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 सदस्यों ने मतदान किया। लोकसभा में इसे 288 सदस्यों ने समर्थन दिया और 232 ने विरोध किया।
यादव ने कहा कि जिस तरह से देश के लोगों, खासकर मुसलमानों ने विधेयक का स्वागत किया है, उससे पता चलता है कि इसे कितना समर्थन मिला है।
उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण की बात तो करते हैं, लेकिन उनके लिए कुछ भी ठोस नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री के प्रयासों, खासकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उनके संकल्प का परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधेयक से राज्यों में वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि होगी।