विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट ‘छावा’

0
zasdfrthgfczx

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘छावा’ (2025) में विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज उर्फ छावा ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका मिला। फिल्‍म की पूरी कहानी विक्की कौशल के इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।

कुछ दृश्यों को छोड़ दें तो दर्शकों के एक बड़े वर्ग को विक्‍की कौशल ज्‍यादातर दृश्‍यों में चीखते चिल्लाते ओवर एक्टिंग करते नजर आए। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने विक्की कौशल को फिल्म में कुछ इस अंदाज में पेश किया जैसे कोई साउथ सिनेमा का स्टार दहाड़ मार रहा हो।

एक राजा किस तरह से बात करेगा, उसके चलने का अंदाज कैसा होगा और युद्ध के मैदान में कैसे पेश आएगा, इस पर लक्ष्मण उतेकर को बहुत रिसर्च करने की जरूरत थी, वह वह नहीं कर सके लेकिन फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया उसकी बदौलत उनकी यह कमी छिप गई।

फिल्‍म ‘छावा’ (2025) ने पिछले 10 सालों में रिलीज हुई विक्की कौशल की सभी फिल्मों को मात देते हुए उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है।

फिल्म ‘छावा’ (2025) पहले पिछले साल 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन ‘पुष्पा 2’ के साथ टकराव से बचने के इरादे से इसे इस साल 14 फरवरी को रिलीज किया गया।

16 मई 1988 को बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के घर पैदा हुए विक्‍की कौशल ने ’मसान’ (2015) के बाद ’लव स्क्वायर फुट’ (2015) ’राजी’ ’रमन राघव 2.0’ (2016) (2018) ’संजू’ (2018) ’मनमर्जिया’ (2018) ’लस्ट स्टोरीज’ (2018) और ’उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) जैसी फिल्मों में खूब तारीफ मिली।

राजकुमार हीरानी की ’संजू’ (2018) में विक्की कौशल एक बेहद छोटे किरदार में थे लेकिन उसमें उन्होंने हर किसी को इम्प्रेस किया। ’संजू’ (2018) के लिए विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

मेघना गुलजार निर्देशित ’राजी’ (2018) में वो आलिया भट्ट के साथ नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर सैयद इकबाल का बेहद शानदार किरदार निभाया जिसके लिए उनकी अत्यंत सराहना हुई।

विक्की की दमदार एक्टिंग के कारण 25 करोड़ की लागत वाली ’उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनैस किया। इस फिल्‍म में मेजर विहान सिंह शेरगिल के किरदर में प्रशंसा पाकर विक्की कौशल हाई जोश और टॉप फार्म में आ गए।

शूजित सरकार व्‍दारा निर्देशित देशभक्ति से लबरेज फिल्‍म ‘सरदार उधम’ (2021) में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब चर्चा हुई।

मेघना गुलजार निर्देशित फिल्‍म ‘सैम बहादुर’ (2023) में विक्की कौशल ने देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया।

विक्की कौशल की सारा अली खान के अपोजिट वाली फिल्‍म  ‘जरा हटके जरा बचके’ (2023) को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।

          ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (2023) ‘सैम बहादुर’ (2023)  और ‘डंकी’ (2023)  में शाहरूख के जिगरी दोस्त के किरदार में विक्की कौशल के अभिनय की खूब तारीफ हुई। इस तरह बहुत कम समय में अपनी अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों पर खास असर छोड़ते हुए विक्‍की ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए।

जग प्रसिद्ध मेगजीन ’टाइम्स’ ने 50 ’मोस्ट डिजायरेबल मैन 2018’ की लिस्ट में विक्की कौशल का नाम शामिल किया है।

विक्की जब एक्‍टर नहीं बने थे, उसके पहले से ही उनके दिल में कटरीना कैफ बसी थीं। वह कटरीना को उनकी पहली फिल्म से पसंद करने लगे थे और आखिरकार 9 दिसंबर 2021 को उन्‍होंने कैटरीना से शादी कर ली।

‘छावा’ (2025) के बाद अब विक्की कौशल के पास कई बड़ी फिल्में हैं। वे संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन वाली फिल्म लव एंड वॉर का हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की फिल्‍म ‘महावतार’ में भी दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *