वीर चोटरानी विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

0
122929-kfwchgneum-1564666070

कुआलालंपुर, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वीर चोटरानी विश्व चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (एशिया) के सेमीफाइनल में पहुंच गए जिन्होंने मलेशिया के मोहम्मद सयाफिक कमाल को हराया ।

दूसरी वरीयता प्राप्त चोटरानी ने 9 . 11, 11 . 6, 11 . 6, 11 . 7 से जीत दर्ज की ।

तन्वी खन्ना महिला एकल वर्ग में हांगकांग की हेलेन तांग से 5 . 11, 6 . 11, 12 . 10, 9 . 11 से हारकर बाहर हो गई ।

खन्ना ने पिछले मैच में हांगकांग की एन चिंग चेंग को हराया था ।

टूर्नामेंट के विजेता को नौ से 17 मई तक शिकागो में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *