लखनऊ, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सोमवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाने की तैयारी की है।
राज्य सरकार द्वारा रविवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, आंबेडकर जयंती को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाने की तैयारियां की गई हैं और इसे लेकर रविवार से ही अनेक कार्यक्रम शुरू कर दिये गये हैं।
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आंबेडकर जयंती के दिन सोमवार को लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
बयान के मुताबिक, जयंती पर राजधानी स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम में आंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें स्थानीय व देश के अन्य राज्यों से आए लोक कलाकार संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा एक अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।