उप्र सरकार मार्च 2027 तक छतों पर आठ लाख सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी

0
aswer5y67u

लखनऊ, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मार्च 2027 तक राज्य में छतों पर कुल आठ लाख सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया है कि इसके अंतर्गत मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2.65 लाख संयंत्रों को स्थापित किया जाएगा, जिसमें हर माह 22 हजार और प्रत्येक जिले में औसतन 300 संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए जिला, बिजली कंपनी , नगर निगम और नगर पालिका स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किए हैं।

बयान के मुताबिक योजना की निगरानी एवं समीक्षा की व्यवस्था मुख्यमंत्री ‘डैशबोर्ड’ से जोड़कर की जा रही है, जिससे प्रगति की वास्तविक समय में निगरानी संभव हो सके।

बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसके तहत, मार्च 2025 तक पोर्टल पर प्राप्त 10.73 लाख आवेदनों पर कॉलिंग कर वेंडर्स को सूचीबद्ध किया जा रहा है और स्थापना की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

सरकार ने बताया कि अब तक प्रदेश में छतों पर एक लाख से अधिक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। मौजूदा समय में हर माह करीब 11 हजार और प्रतिदिन 500 से अधिक इंस्टॉलेशन किए जा रहे हैं।

योजना के तहत अप्रैल 2025 तक 2.5 हजार से अधिक वेंडर्स को सूचीबद्ध किया जा चुका है, जबकि लगभग 1800 वेंडर्स को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

बयान के मुताबिक फरवरी 2024 में शुरू हुई इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने प्राथमिकता पर रखते हुए पूरे प्रदेश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का बड़ा कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *