नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) भारत के खेलों के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश बनने के प्रयासों पर देश की वह आबादी तुषारपात कर सकती है जो अगले दो दशकों में मोटापे के संकट का सामना करेगी।
खेल मंत्रालय इस खतरे से अच्छी तरह से वाकिफ है और इसलिए वह अपने फिट इंडिया अभियान को जन आंदोलन बनाने की कोशिश कर रहा है जिसकी भारत को स्वास्थ्य संकट से बचाने के लिए सख्त जरूरत है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को कम उपदेशात्मक और अधिक मनोरंजक तरीके से घर-घर पहुंचाया जाए, खेल मंत्री मनसुख मांडविया सक्रिय रूप से ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ (साइकिल पर रविवार) की पहल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था।
इस अभियान के तहत आम आदमी, खिलाड़ी और अपने क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां रविवार को सुबह-सुबह साइकिल चलाने, स्वस्थ जीवन शैली के लिए अभियान चलाने और कार्बन पदचिह्न में कमी लाने के लिए भारत के विभिन्न स्थानों पर एक साथ जुटते हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव ने पीटीआई से कहा, ‘‘अब तक 5,000 स्थानों पर दो लाख से अधिक लोगों ने इस अभियान में भाग लिया है। हमारे भागीदारों में आईटीबीपी, भारतीय सेना, खेल क्लब, विशिष्ट साइक्लिंग क्लब और फिक्की शामिल हैं।’’
भारोत्तोलक मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन तथा अभिनेता और भारतीय रग्बी महासंघ के अध्यक्ष राहुल बोस उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने अभी तक इस अभियान में हिस्सा लिया है।
इस अभियान में भाग लेने वालों में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। उनके साथ माता-पिता और कभी-कभी दादा-दादी भी हिस्सा लेते हैं। इस अभियान को एक महोत्सव की तरह चलाया जा रहा है जिसमें आयोजन स्थल पर साइकिल साइ मुहैया कराता है।
साइ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई भी युवा इसमें तभी भाग लेगा जब इसमें कुछ मनोरंजन हो। यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे वे सोशल मीडिया पर दिखा सकें और साइ ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि हम उन्हें किसी महोत्सव के जैसा माहौल दें।’’
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में इस रविवार के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन थोड़े समय के अंतराल के बाद 25 मई से यह अभियान फिर से शुरू हो जाएगा।