ट्रंप ने कराई वार्षिक शारीरिक जांच, स्वास्थ्य को बताया ‘अच्छा’

0
Trump_23971

वाशिंगटन, 12 अप्रैल (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वार्षिक शारीरिक जांच कराई और कहा कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है।

जनवरी में 78 वर्ष की आयु में अमेरिकी इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप जांच के लिए लगभग पांच घंटे तक वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में रहे।

उन्होंने कहा, “मैं काफी समय वहां था। मुझे लगता है कि मेरा स्वास्थ्य काफी अच्छा है।”

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की शारीरिक व मानसिक क्षमता पर लंबे समय से सवाल उठाने के बावजूद, ट्रंप अपने स्वास्थ्य के बारे में बुनियादी तथ्यों को लंबे समय से गुप्त रखते आए हैं।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी नवीनतम शारीरिक जांच के बारे में चिकित्सकों की रिपोर्ट रविवार को तैयार हो जाएगी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप की अभी भी जांच की जा रही है और उनके स्वास्थ्य के बारे में “व्हाइट हाउस के चिकित्सक की ओर से विवरण” “जितनी जल्दी संभव हो सकेगा” जारी किया जाएगा।

ट्रंप जांच के बाद सीधे एयरफोर्स वन में सवार होकर फ्लोरिडा रवाना हो गए। उड़ान के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें जीवनशैली में बदलाव के बारे में “कुछ” सलाह दी है जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह सलाह क्या है।

ट्रंप ने कहा, “कुल मिलाकर, मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी स्थिति में हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *