पोप के अंतिम संस्कार से पहले ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की

1200x675_cmsv2_796315ca-9785-5b34-94b4-46fbca3bca5b-9092342

रोम, 26 अप्रैल (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से संक्षिप्त मुलाकात की। व्हाइट हाउस और जेलेंस्की के कार्यालय दोनों ने इसकी पुष्टि की।

व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपति ने आज ‘‘निजी तौर पर मुलाकात की और बहुत ही सार्थक चर्चा हुई।’’

ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ वेटिकन पहुंचे और वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कुछ ही दूरी पर अग्रिम पंक्ति में बैठे नजर आए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचे हैं। फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे।