ट्रंप प्रशासन ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय में दर्जनों शोध अनुदान रोके

0
4046007-untitled-9-copy

वाशिंगटन, दो अप्रैल (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय में दर्जनों शोध अनुदानों को रोक दिया है, जो कि ‘आइवी लीग’ में शामिल नवीनतम स्कूल है, जिससे विश्वविद्यालय को मिलने वाली संघीय वित्तीय मदद पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

‘आइवी लीग स्कूल’ पूर्वोत्तर अमेरिका में आठ प्रतिष्ठित, निजी अनुसंधान विश्वविद्यालयों का एक समूह है।

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष क्रिस्टोफर ईसग्रुबर द्वारा मंगलवार को भेजे गए परिसर संदेश के अनुसार, ‘प्रिंसटन’ को इस सप्ताह सूचित किया गया कि ऊर्जा विभाग, नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) और रक्षा विभाग सहित एजेंसियों द्वारा कई संघीय अनुदानों को निलंबित किया जा रहा है।

ईसग्रुबर ने कहा कि तर्क पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रिंसटन कानून का पालन करेगा। यह स्कूल पिछले साल फलस्तीनी समर्थक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुर्खियों में आया था और यहूदी विरोधी भावना को लेकर संघीय जांच का सामना कर रहे कई स्कूलों में से एक है।

ईसग्रुबर ने लिखा, ‘‘हम यहूदी विरोधी भावना और सभी प्रकार के भेदभाव से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा हम यहूदी विरोधी भावना से लड़ने में सरकार के साथ सहयोग करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रिंसटन इस विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्वतंत्रता और उचित प्रक्रिया अधिकारों की भी दृढ़ता से रक्षा करेगा।’’

अनुदान रोके जाने के संबंध में कोलंबिया विश्वविद्यालय को सबसे पहले निशाना बनाया गया था, जिसके कारण कोलंबिया विश्वविद्यालय संघीय धन से मिलने वाले 40 करोड़ अमेरीकी डॉलर से वंचित हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *