अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के दर्शन करने के बाद एक मंदिर का ‘शुद्धिकरण’ किए जाने की घटना भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी एवं मनुवादी सोच का एक और उदाहरण है।
राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को अलवर के एक राम मंदिर में गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किया जहां एक दिन पहले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली शामिल हुए थे।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भाजपा की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण। भाजपा लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान ही नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है।”
उन्होंने कहा, “मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है।”