नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के सोमवार को भारत आगमन से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका के उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही ‘मॉक ड्रिल’ कर ली है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है ताकि यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और सारी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात सुचारू रहे और राजधानी में उनकी यात्रा के दौरान कोई रुकावट न आए।
वेंस के भारत दौरे की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का भी दौरा कर सकते हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार शाम को जाएंगे। हमने परिसर की गहन जांच की है और वहां हमारी टीम तैनात कर दी गई हैं।’’
वेंस संभवत: सोमवार रात को दिल्ली से रवाना होंगे और उसके बाद वह जयपुर एवं आगरा जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उनकी पत्नी उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मोदी और वेंस की बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार संधि के अलावा दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके पर चर्चा होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारतीय दल का संभवत: हिस्सा होंगे।