हमारे बल्लेबाजों में खेल जागरूकता का अभाव था, हमें स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी: रहाणे

0
2025_4image_14_23_187700372rahane-sharp-words-on-d

मुल्लांपुर, 16 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार में उनके बल्लेबाजों में खेल जागरूकता की कमी (परिस्थितियों के अनुसार नहीं खेल पाना) थी और उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि टी20 प्रारूप में स्ट्राइक रोटेट करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि छक्के मारना।

कोलकाता को मंगलवार को यहां एक कम स्कोर वाले मैच में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन पर आउट हो गई लेकिन उसके गेंदबाजों ने कोलकाता की टीम को केवल 95 रन पर ढ़ेर कर दिया।

रहाणे ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सपाट विकेट नहीं था। इससे गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी। हमें उनकी चुनौती का डटकर सामना करने की जरूरत थी। टी20 में कभी-कभी मेडन ओवर जाने से भी नुकसान नहीं होता। इसी तरह से परिस्थितियों के अनुसार 70 या 80 रन का स्ट्राइक रेट भी बुरा नहीं होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बल्लेबाजी इकाई के रूप में स्ट्राइक रोटेट करने से जुड़ा है। मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में केवल छक्के मारना सब कुछ नहीं होता। आजकल हम देख रहे हैं कि प्रत्येक बल्लेबाज लंबे शॉट खेलना चाहता है। वह मैदान पर अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज करना चाहता है।’’

रहाणे ने कहा, ‘‘यह परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करने से जुड़ा है। एक बल्लेबाज के रूप में आपके पास खेल के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। हमारे बल्लेबाजों में इसका अभाव था।’’

रहाणे ने हार की जिम्मेदारी ली लेकिन उम्मीद जताई कि उनके बल्लेबाज आगे अपने खेल में सुधार करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं एक कप्तान के रूप में (हार की) जिम्मेदारी लेता हूं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे यकीन है कि सभी खिलाड़ी, विशेषकर बल्लेबाज, अपने खेल के बारे में सोचेंगे और आगामी मैचों में सुधार करेंगे।’’

इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहल वढेरा ने कहा कि टीम 111 रन पर ढेर होने के बावजूद जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त थी।

वढ़ेरा ने कहा, ‘‘कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद हमने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया था। हम जानते थे कि हमारे गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं तथा जिस तरह से युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन और अपना पहला मैच खेल रहे (जेवियर) बार्टलेट ने गेंदबाजी की वह वास्तव में सराहनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि आज सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। भले ही हमारे बल्लेबाजों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में उसकी भरपाई कर दी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *