मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को बताया कि प्रावधानों में कमी के कारण बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया।
मुंबई स्थित बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसका शुद्ध लाभ 92.3 प्रतिशत बढ़कर 2,406 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान यस बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान अग्रिमों में 8.1 प्रतिशत और शुद्ध ब्याज मार्जिन में 0.1 प्रतिशत वृद्धि हुई।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी एकल कुल आय सालाना आधार पर 9,015.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,355.39 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ने कहा कि उसकी जमाओं में 6.8 प्रतिशत वृद्धि हुई।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैंक का लक्ष्य व्यापक आर्थिक स्थितियों के आधार पर 12-15 प्रतिशत के बीच ऋण वृद्धि हासिल करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जमा वृद्धि, ऋण वृद्धि से अधिक होगी।