काठमांडू, 16 अप्रैल (भाषा) नेपाली संसद का नया सत्र 25 अप्रैल से यहां नयाबनेश्वर स्थित संसद भवन में शुरू होगा। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई।
नोटिस के मुताबिक, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने मंत्रिपरिषद की सिफारिश के अनुसार 25 अप्रैल को संघीय संसद के दोनों सदनों का सत्र बुलाया है।
इसमें कहा गया है कि मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में सिफारिश की गई कि राष्ट्रपति अगले शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को संसद का बजट सत्र बुलाएं।