सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर लोगों के जले पर नमक छिड़का : खरगे

0
mallikarjun-kharge-1724783053

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर उस समय लोगों के जले पर नमक छिड़का है जब शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये एक झटके में स्वाहा हो गए।

उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका की टैरिफ़ नीति पर सरकार की कुंभकर्णी नींद के कारण भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया।

एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा।

खरगे ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पोस्ट में कहा, “वाह मोदी जी वाह । मई 2014 के मुक़ाबले अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की क़ीमत में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय दो दो रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है।”

उन्होंने आरोप लगाया, “टैरिफ़ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों के, एक झटके में 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा होने से आपको चैन नहीं मिला होगा, इसलिए आपकी सरकार जले पर नमक छिड़कने आ गई ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *