नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) राज्यसभा में बृहस्पतिवार को जनता दल (एस) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक एक अच्छे उद्देश्य से लेकर आयी है तथा दानदाताओं की संपत्ति का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए।
उच्च सदन में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि वह इस विधेयक को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि दानदाताओं की संपत्ति का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए या उसे भूमि माफिया के हाथों में नहीं पड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस विधेयक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि लोगों ने जिस उद्देश्य के लिए संपत्ति दान की है, उसका उपयोग उसी मकसद के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है जिस पार्टी का चालीस साल तक अल्पसंख्यकों ने साथ दिया, आज क्यों उनका साथ छोड़ दिया?
देवेगौड़ा ने कहा कि एक समय वह भी कांग्रेस में थे। उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे उन्होंने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए कई उपाय किए थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विभिन्न जातियों को आरक्षण दिया।
उन्होंने पूछा कि 2014 की लोकायुक्त रिपोर्ट का क्या हुआ, उस पर कोई कार्रवाई हुई कि नहीं?
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से जो संशोधन लाये जा रहे हैं, यदि किसी को उन्हें लेकर आपत्तियां हैं तो वे अदालत में जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की भावनाओं को आहत नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वह एक अच्छे उद्देश्य के साथ इस विधेयक को लेकर आयी है।