जम्मू कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवादियों, उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी

0
0hm1f7uo_indian-army-generic_625x300_11_December_21

जम्मू, 28 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय कई आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के परिसरों की पुलिस ने तलाशी ली है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जारी जांच के सिलसिले में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के आवासों पर व्यापक तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने सोमवार को डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई ऐसे व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली, जिनके आतंकवादी समूहों और पीओके से गतिविधियां चलाने वालों से जुड़े होने का संदेह है।

सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादियों और उनके परिवेशी तंत्र के खिलाफ अभियान तेज कर दिए गए हैं। इस हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *