टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने केसी आंग को चिप विनिर्माण कारोबार का प्रमुख किया नियुक्त

0
chip-sixteen_nine

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ग्लोबलफाउंड्रीज के पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी केसी आंग को टाटा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रमुख नियुक्त किया है।

आंग, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेश रणधीर ठाकुर के अधीन काम करेंगे।

अमेरिका स्थित ग्लोबलफाउंड्रीज क्वालकॉम, एएमडी, इंफिनियन, लॉकहीड मार्टिन आदि के लिए चिप बनाने के लिए पहचानी जाती है।

मलेशिया में जन्मे आंग ने नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और टेक्सास यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में मास्टर किया है।

आंग ने कहा, ‘‘ यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण वैश्विक प्रभाव डालने के लिए तैयार है और मैं टाटा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक चिप विनिर्माण में अग्रणी बनाने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करने को तैयार हूं।’’

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए 91,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *