सुजलॉन को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 378 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना मिली

0
Asdewr45trefds

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 378 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना मिली है, जिससे उसे एनटीपीसी से मिली कुल क्षमता 1,544 मेगावाट हो गई है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह ऑर्डर सुजलॉन के बाजार नेतृत्व और टिकाऊ, बड़े पैमाने पर वृद्धि के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

सुजलॉन ने कहा कि दीर्घकालिक, उच्च प्रभाव वाली साझेदारी के निर्माण पर अपने रणनीतिक ध्यान को आगे बढ़ाते हुए, उसने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के साथ अपनी सबसे बड़ी साझेदारी को 1,544 मेगावाट तक एकीकृत किया है, जिसमें हाल ही में 378 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका दिया गया है।

इस अनुबंध के तहत सुजलॉन 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस टावर्स (एचएलटी) के साथ 120 एस144 विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की आपूर्ति करेगी और परियोजना के लिए नींव, निर्माण और क्रियान्वयन का काम भी करेगी और रखरखाव और सेवाएं प्रदान करेगी।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने के लिए एनटीपीसी की महत्वाकांक्षी दृष्टि में रणनीतिक साझेदार बनकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। चूंकि एनजीईएल का लक्ष्य 2032 तक अपने अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो को 60 गीगावाट तक विस्तारित करना है, इसलिए यह साझेदारी उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती बिजली प्रदान करके भारत के सबसे बड़े पीएसयू की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा को आगे बढ़ाने में पवन ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण आधार तैयार करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *