पुणे (महाराष्ट्र), नौ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को यहां धरना दिया और मांग की कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बारामती में सड़क के 1.5 किलोमीटर हिस्से की सड़क की मरम्मत की जाए।
सुले श्री क्षेत्र बनेश्वर गांव के कुछ लोगों के साथ पुणे जिला समाहरणालय के बाहर धरने पर बैठ गयीं। दोपहर में भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जिले के भोर तहसील में नसरपुर से बनेश्वर मंदिर तक का 1.5 किलोमीटर हिस्सा बेहद खराब स्थिति में है, लेकिन प्रशासन इसकी मरम्मत की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है।
सुले ने कहा, ‘‘हम नई सड़क की मांग नहीं कर रहे हैं। हम केवल यह मांग कर रहे हैं कि मंदिर तक जाने वाली मौजूदा सड़क की मरम्मत की जाए, क्योंकि इसमें गड्ढे हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि इस हिस्से के पक्कीकरण के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सुले ने कहा, ‘‘प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने के बाद तंग आकर हमने यहां विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया।’’
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कथित तौर पर 900 करोड़ रुपये के सड़क विकास कार्य प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका स्वागत करते हैं। चूंकि कार्य में दो से तीन साल लगेंगे, इसलिए हमारा अनुरोध है कि कम से कम गड्ढों को भर दिया जाए।’’