राज्य का दर्जा देना भाजपा का वादा है, उमर को इसे मांगने की जरूरत नहीं: सुनील शर्मा

0
sunil_sharma_1730634366169_1730634366354

श्रीनगर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह उनकी पार्टी का वादा है और उचित समय पर इसे बहाल कर दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेशनल कांफ्रेंस राज्य के दर्जे की मांग पर अड़ी हुई है। राज्य का दर्जा हमारा मुद्दा है, यह भाजपा का वादा है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब्दुल्ला को लोगों से किए गए वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि विधानसभा के अंदर धार्मिक और भड़काऊ नारे लगाने से राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया में तेजी नहीं आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता विधानसभा में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘विधानसभा जामिया मस्जिद नहीं है। जो नारे जामिया मस्जिद में लगाए जाने चाहिए थे, वे विधानसभा में लगाए गए। विधानसभा बहस और कानून बनाने का स्थान है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘क्या वे विधानसभा को जेहाद का अड्डा बनाना चाहते हैं? क्या वे विधायी जेहाद भड़काना चाहते हैं? ऐसी गतिविधियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर का कोई भी नागरिक, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं, ऐसा राज्य स्वीकार नहीं करेगा, जिसमें विधानसभा में ऐसे नारे लगाए जाएं।’’

शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी लोगों के मुद्दों पर चर्चा से भागने के लिए विधानसभा के अंदर ‘‘नाटक कर रही’’ है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने ही सदन नहीं चलने दिया। सरकार उनकी थी, अध्यक्ष उनके थे, लेकिन उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए नाटक किया और सदन को तीन दिन तक नहीं चलने दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि लोगों के मुद्दों पर चर्चा हो।’’

विपक्ष के नेता ने कहा कि पिछले छह महीनों में दो विधानसभा सत्र आयोजित किए गए, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में किए गए किसी भी वादे को न तो विधानसभा में और न ही सामान्य शासन में प्रतिबिंबित किया गया।

शर्मा ने कहा, ‘‘उन्होंने महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी, लेकिन उन्होंने किराया और ईंधन की कीमतें बढ़ा दीं। नियमित शासन और विधानसभा सत्र नेशनल कांफ्रेंस सरकार की विफलता को दर्शाते हैं। यह लोगों के साथ विश्वासघात को दर्शाता है।’’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा प्रायोजित सभी योजनाएं बिना किसी बाधा के चलती रहेंगी।’’

उन्होंने हालांकि कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

शर्मा ने कहा, ‘‘जब तक हम आतंकवाद, अलगाववाद और पत्थरबाजी को खत्म नहीं कर देते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। जब तक पूरी तरह शांति स्थापित नहीं हो जाती, तब तक कोई समझौता नहीं होगा।’’

शर्मा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति में काफी सुधार हुआ है और भाजपा हिंसा की वापसी नहीं होने देगी।उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पर जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने का कभी प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *