भीषण गर्मी से आमजन को बचाने के लिए काम करे राज्य सरकार: गहलोत

0
1745057732

जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार को भीषण गर्मी (लू) से होने वाली मौतों पर उच्च न्यायालय के निर्देशों को लागू नहीं करने का आरोप लगाया।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार को इसे प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा,’ “लगातार बढ़ते तापमान एवं लू के प्रकोप से बचने के लिए राज्य सरकार की बदइंतजामी पर उच्च न्यायालय की चिंता एकदम जायज है।”

उन्होंने कहा, “पिछली साल 30 मई को उच्च न्यायालय ने लू से होने वाली मौतों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे परन्तु राज्य सरकार ने इन निर्देशों को लागू नहीं किया और इस साल गर्मी आने तक भी कोई उचित व्यवस्था आमजन की रक्षा के लिए नहीं की।”

गहलोत ने कहा, “राज्य सरकार को लू से आमजन का जीवन बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय बनाकर काम करना चाहिए जिससे लोग असमय मृत्यु का शिकार न हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *