सिंगापुर, 13 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने रविवार को कहा कि सिंगापुर का बहु-नस्लीय और विविधतापूर्ण समाज बहुत मूल्यवान है और वैश्विक संकटों के बीच इसे बचाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।
वोंग ने स्थानीय सामुदायिक सभा में हरि राया (ईद) समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास जो कुछ भी है वह मूल्यवान है, और हमारे पास जो कुछ भी है उसे हमेशा संरक्षित और संजोकर रखना चाहिए।’’
वोंग ने कहा, ‘‘अलग-अलग पृष्ठभूमि और संस्कृतियों से आने और अलग-अलग दृष्टिकोण रखने के बावजूद, हम हमेशा एक सिंगापुर रहेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘और जब हम कोई त्योहार मनाते हैं, जैसे कि अभी, चाहे वह हरि राया हो, दीपावली हो या चीनी नववर्ष… हम सब एक परिवार के रूप में मिलकर मनाते हैं। सिंगापुर में एकजुटता और एकता की यह भावना लंबे समय तक बनी रहे।’’
वोंग ने बदलते विश्व के समक्ष सिंगापुर के दृढ़ एवं एकजुट रहने की आवश्यकता पर अपना संदेश भी दोहराया।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने वोंग के हवाले से कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम वैश्विक स्तर पर बहुत कठिन समय में रह रहे हैं। हाल के घटनाक्रमों ने दुनिया में बहुत अनिश्चित परिदृश्य पैदा कर दिया है। लेकिन, हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि उथल-पुथल और अनिश्चितताओं के बावजूद सिंगापुर हमेशा स्थिरता और सद्भाव का प्रतीक बना रहे। ’’
उनकी यह टिप्पणी आठ अप्रैल को संसद में दिए गए उस बयान के बाद आई है जिसमें वोंग ने कहा था कि अमेरिका द्वारा हाल ही में लगाए गए शुल्क (टैरिफ) से सिंगापुर की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।