नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में 1,070 करोड़ रुपये में 48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने गुरुग्राम (हरियाणा) के अलग-अलग सेक्टर में 1,069.31 करोड़ रुपये की कुल लागत से 47.71 एकड़ जमीन खरीदी है।
रियल एस्टेट कंपनी ने बयान में कहा कि सेक्टर 71 में उसने 16.16 एकड़ जमीन 283.09 करोड़ रुपये में, सेक्टर 37डी में 25.62 एकड़ जमीन 670.15 करोड़ रुपये में और सेक्टर 88ए में 5.94 एकड़ जमीन 116.07 करोड़ रुपये में खरीदी है।
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘…. हमारी दीर्घकालिक विकास रणनीति के तहत हम अपनी बढ़ती बिक्री की गति से मेल खाने के लिए गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में लगातार जमीन खरीद रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि भूमि अधिग्रहण और परियोजना विकास साथ-साथ चलें।