सिद्धरमैया ने केंद्र से आतंकियों के खात्मे और पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा नहीं होने देने का आग्रह किया
Focus News 24 April 2025 0
बेंगलुरु, 24 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए भारत भूषण को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से आतंकवादियों का खात्मा करने तथा यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सभी लोग केंद्र के साथ हैं। हालांकि, उन्होंने हमले को रोकने में खुफिया विफलता को दोहराया।
पहलगाम आतंकवादी हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव बृहस्पतिवार तड़के यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाए गए।
मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल हैं जिन्हें मंगलवार को पहलगाम में उनकी धार्मिक पहचान की पुष्टि के बाद उनके परिवारों के सामने मार दिया गया। आतंकवादियों द्वारा मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक थे।
राव के शव को उनके गृहनगर शिवमोगा ले जाया गया, जबकि भूषण के शव को बेंगलुरु में उनके निवास पर लाया गया। अंतिम संस्कार आज शाम को होने की संभावना है।
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘सरकार और सात करोड़ कन्नड़ लोगों की ओर से मैं भरत भूषण को श्रद्धांजलि देता हूं। वह बीई, एमबीए ग्रेजुएट एक नौजवान थे और महज 41 साल के थे। एक अप्रिय घटना हुई है। यह एक अमानवीय कृत्य है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’’
भूषण को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करना सरकार की जिम्मेदारी है। आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी कारण के सरकार (केंद्र) को इस पर कोई रियायत नहीं देनी चाहिए। हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं। मैं केंद्र से सभी आतंकवादियों को खत्म करने का आग्रह करता हूं। इसके लिए हमारा पूरा समर्थन है।’’
उन्होंने कहा कि कश्मीर में पर्यटक के तौर पर गए निर्दोष लोगों को उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने मार दिया गया। ‘‘इससे ज्यादा जघन्य और अमानवीय कृत्य कुछ और नहीं हो सकता।’’
उन्होंने कहा कि वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
पुलवामा आतंकवादी हमले की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अब जब ऐसी घटना हो चुई है तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों। आतंकवादियों का पता लगाया जाना चाहिए और उन्हें खत्म किया जाना चाहिए। मैं केंद्र सरकार से ऐसे कदम उठाने का आग्रह करता हूं। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि खुफिया तंत्र की विफलता थी।’’
सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य के दो लोगों की मौत हो गई है और बेंगलुरु निवासी आंध्र प्रदेश के एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिसका शव उसके गृह राज्य ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री मधु बंगरप्पा सरकार की ओर से शिवमोगा में मंजूनाथ राव को श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है और हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
अधिकारियों और मंत्री संतोष लाड की एक टीम शवों को राज्य में वापस लाने और पर्यटकों के रूप में वहां गए कन्नड़ लोगों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंची। घटना के बाद 177 कन्नड़ लोगों को वापस लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सरकार की जिम्मेदारी है।’’
भारत भूषण की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उनकी पत्नी सुजाता और उनके तीन साल के बेटे को बख्श दिया था। इसके अलावा, मंजूनाथ राव नामक एक रियल एस्टेट कारोबारी की भी उनकी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में हत्या कर दी गई।