हेनान (चीन), 26 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और दूसरे दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेलने के कारण हेनान क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल करने से चूक गए।
उनका 69-75 के कार्ड से उनका दो दौर में स्कोर इवन पार रहा।
दूसरे दिन का खेल अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा था लेकिन जब सुबह दूसरे दौर का खेल खत्म हुआ तो यह भारतीय कट से चूक गया।
वह पिछले हफ्ते वोल्वो चाइना ओपन में भी कट से चूक गए थे।