पहलगाम आतंकवादी हमले के बीच श्रेया घोषाल ने सूरत में अपना संगीत कार्यक्रम रद्द किया

0
151496919

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अपना संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया।

‘डोला रे डोला’, ‘सुन रहा है’ और ‘जूबी डूबी’ जैसे गीत गाने वाली घोषाल को अपने ‘ऑल हार्ट्स टूर’ के तहत शनिवार को सूरत में संगीत कार्यक्रम में भाग लेना था।

इस कार्यक्रम के आयोजकों ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘इंस्टाग्राम’ पर एक संदेश साझा किया जिसे घोषाल ने अपने खाते से दोबारा ‘पोस्ट’ किया।

इस संदेश में कहा गया कि गायिका और आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द करने का मिलकर फैसला किया है।

इसमे कहा गया, ‘‘महत्वपूर्ण सूचना। आयोजकों और कलाकार ने इस शनिवार 26 अप्रैल को सूरत में प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम को हाल में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर रद्द करने का मिलकर फैसला किया है।’’

संदेश में यह भी आश्वासन दिया गया कि सभी टिकट धारकों को पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

इससे पहले, अरिजीत सिंह ने रविवार को चेन्नई में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।

इनके अलावा, रैपर ए पी ढिल्लों ने अपने संगीत एल्बम की रिलीज को स्थगित कर दिया। गायक पापोन ने शनिवार का अपना अहमदाबाद कार्यक्रम रद्द कर दिया।

संगीतकार एवं गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने एक जून को बेंगुलरु में होने वाले संगीत कार्यक्रम के लिए टिकट बिक्री स्थगित कर दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *