काम पर वापस लौटीं, शोभिता धूलिपाला

0
sobhita-dhulipala-sxsw-monkey-man

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस के तौर पर आज शोभिता धूलिपाला की तूती बोलती है। लेकिन एक वक्त था जब  इ उन्हें न्‍हैं हजारों रिजेक्शन झेलने पड़े थे। इनकी डार्क स्किन टोन की वजह से इन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता था।

कई साउथ और बोलीवुड फिल्‍मों के अलावा अनेक वेब सीरीज में नजर आ चुकी शोभिता धूलिपाला अक्‍सर अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से चर्चाओं  में रहती हैं। तमाम चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए शोभिता ने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ही ली है। उनकी एक्टिंग और फिटनेस के लाखों लोग कायल है।  

31 मई, 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई एक्‍ट्रेस शोभिता धूलिपाला के पिता मर्चेट नेवी में थे और मां टीचर थी।

शोभिता ने ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद मास्टर्स में दाखिला लिया था लेकिन तभी मॉडलिंग के कुछ ऑफर आ गए और इस तरह वह मुंबई आ गई । मुंबई में मॉडलिंग के दौरान उन्‍होंने फिल्‍मों के लिए होने वाले ऑडिशन के लिए भी जाना शुरू कर दिया।

शोभिता को बॉलीवुड में पहला ब्रेक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ (2016) से मिला। इस फिल्म में शोभिता के काम को पसंद किया गया।  इसके बाद उन्हें सैफ अली खान के साथ ‘शेफ’ (2017) और ‘कालाकांडी’ (2018) जैसी फिल्‍में मिल गईं।

तेलुगु फिल्‍म ‘गुडाचारी’ (2018) से शोभिता धूलिपाला ने साउथ इंडस्‍ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्‍होंने मलयालम फिल्‍म ‘मूथोन’ (2019) ‘कुरूप’ (2021) के अलावा हिंदी और तेलुगु में एक साथ बनी फिल्‍म ‘मेजर’ (2022) में काम किया। उन्‍हैं मणिरत्‍नम की तमिल फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (2022) और ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (2023) में भी काम करने का अवसर मिला।  

वेब सीरीज ‘मेड इन हैवेन’ (2019) और ‘मेड इन हैवेन 2’ (2023) में शोभिता धूलिपाला मॉडर्न, डेयरिंग और बोल्ड अंदाज में थी। इस सीरीज में शोभिता धूलिपाला के जिम सरभ के साथ इंटीमेट सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर 1’ (2023) ‘द नाइट मैनेजर 2’ (2024) में शोभिता धूलिपाला की अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस कही जा सकती है।

इस सीरीज में कावेरी दीक्षित के किरदार में अनिल कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री और किसिंग सीन कमाल के रहे। जबर्दस्‍त बोल्‍ड और ग्‍लैमरस अवतार में उन्‍होंने कमाल  का प्रदर्शन किया था।  

2022 में हैदराबाद में फिल्‍म ‘मेजर’ के प्रमोशन के दौरान शोभिता धूलिपाला की मुलाकात नागा चैतन्य से हुई। उस के बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी।

2022 में नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स चारों तरफ फैल गए थे और आखिरकार सामंथा रूथ प्रभु से तालक के बाद सिंगल हो चुके नागा चैतन्य ने, 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शोभिता धूलिपाला से शादी कर ली।  

शोभिेता ने शादी के बाद कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लिया था लेकिन अब वह एक बार फिर काम पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। इसके अलावा वह आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ में भी नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *